लम्बगांव बाजार में उपद्रवियों का आतंक । रात्रि में बाजार में खड़ी कई गाडियो के कुछ शरारती तत्वों ने सीसे तोड़ दिए । लोगों ने पुलिस प्रसासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, लोगों का कहना है की पुलिस प्रशाशन के प्रबंधो की अब पोल खुल रही है । रात्रि गस्त पर पुलिस का नहीं होता कहीं अता पता । गहरी नींद में चैन से सो रहा था पुलिस महकमा। क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है क्राइम पुलिस प्रशाशन बनी हुवी है केवल मूक दर्शक।
लम्बगांव बाजार में रात्रि को कई गाडियो के शीशे तोड़े जाने का मामला आज सुबह सामने आया है, मामले की शिकायत ठाणे में भी की गयी है । पुलिस जुटी गयी है तहकीकात में । SBI व PNB के अलावा बाजार में लगे CC टीवी कैमरे खंगालने में लगी हुवी है पुलिस । CCTV कैमरों की मदद से उपद्रवियों तक पहुचने की हो रही है कोशिस।
फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल अपने स्तर पर कर रही है। अभी हाल ही में लम्बगाँव डिग्री कॉलज के छात्र संघ चुनाव में भी छात्र संघटनो ने कॉलज प्रशाशन पर लगाया था सही ढंग से चुनाव न कराने के आरोप, हो न हो कही इस घटना के तार कॉलज के छात्र संघटन चुनाव से जुड़े हों, फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।