घनसाली से ऋषिकेश जा रही वेगोनोर UK 07 T 9257 साबली के पास दुर्घटना गस्त हाेगई,जिसमें सवार एक ही परिवार के दाे महिलाआें सहित पांच लाेग घायल हाे गये माैके पर जिलाधिकारी साेनिका जाे नरेन्र्दनगर बैठक में जा रही थी,ने अपने वाहन में रखे फस्ट एेड बक्स से घायल काे पट्टी करवाकर सूचना अधिकारी के वाहन सभी घायलो को नरेन्र्दनगर भेजा गया है सभी खतरे से बाहर है।
वाहन सवार घायलाें में ऋषिराम जाेशी पुत्र रामचन्र्द जाेशी ,भुवनेश्वरी जाेशी पत्नी ऋषिराम जाेशी,लक्ष्मी पर्साद जाेशी,पुत्र चिरंजीवलाल जाेशी,जगदेश्वरी जाेशी, पत्नी लक्ष्मी पर्साद जाेशी, अखिलेश पुत्र बच्चीराम जाेशी शामिल है।
दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद की झपकी बताया गया है।
एक बहुत बड़ी दुर्घटना टल गयी।