चमियाला:-

सरकार के पलायन और स्वरोजगार पर इस युवा गौतम नेगी के आंशुओं का असर हो जाए और वह वादों के साथ साथ यहाँ पर स्वरोजगार करने वालों का दामन थमकर अगर सच में कार्य करे  तो फिर सच में हर समस्या का समाधान हो सकता है , पर यहाँ की हालत कुछ और ही गवाही दे रहे हैं.

घनसाली विधानसभा के श्रीकोट गाँव ( भंडारी गाँव ) में चौठारा गाँव के एक युवा गौतम नेगी  ने कुछ माह पहले साहस दिखा कर स्वरोजगार करने की पहल शुरू करते हुए एक गौशाला के साथ- साथ  दूध डेरी का अपना व्यवासाय शरू किया था, एक तरफ युवा जहाँ अपनी अच्छी खासी विदेश में होटल की नौकरी छोड़ कर अपने लोगों के बीच में कुछ जूनून लेकर आया था वहीँ दूसरी और सरकारी तंत्र , बैंकिंग तंत्र और नेतागिरी तंत्र ने उसके अरमानो पर पानी फेर दिया .

गौतम नामक इस युवक का कहना है की उसने सरकार के पलायन के बड़े बड़े वादे सुनकर यहाँ पर यह दूध डेरी का अपना व्यवासाय शरू किया था पर उसको नहीं मालूम था की शायद उसकी इस सराहनीय पहल में कोई भी दावे या तन्त्र मदद नहीं करंगे जब उसको उनकी जरूरत होगी .

यह युवक आज रो -रो कर अपने आप को उस छान के लिए कोस रहा है जब उसने यहाँ पर यह व्यवसाय शुरू किया .

उसने क्षेत्रीय विधयक शक्ति लाल शाह पर भी आरोप लगाया है और कह रहा है की सब केवल बड़े लोगों के लिए काम करते हैं गरीबो का कोई नहीं है सब अपनी जेब बहर रहे हैं, आज उसके सामने गायों को चारा दाना खिलाने का संकट पैदा हो गया है क्योंकि उसके पास अब इतने संशाधन नहीं बचे हुए हैं.

ऐसे में सरकार द्वारा देहरादून और जगह जगह भाषणों में पलायन और पहाड़ की बात करना वाकई एक मजाक की तरह लग रहा है.

आप खुद देखें विडियो.

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *