प्रभाकर भट्ट –
टिहरी (प्रतापनगर)

जिला मुख्यालय टिहरी में विजयपाल रावत के नेतृत्व में प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की लाचार स्वास्थ्य सुविधाओं को ठीक करने एवं रौणद रमोली के हलेथ, कोरदी, गैरी आदि ग्राम सभाओं में हो रही डायरिया बीमारी की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी, टिहरी के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री, उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। विजयपाल ने कहा की प्रतापनगर विधान सभा के बन्द पड़े अस्पतालों में अच्छे विशेषज्ञा डाक्टरों, ए0एन0एम0 की तैनाती के साथ-साथ एक्स-रे मशीन, पैथोलोजी लैब की स्थापना करवाकर डिलीवरी प्वाईट बनाया जाये, ताकि गर्भवती मां, बहनों की जाॅच अपने नजदीकी अस्पताल में ही हो सके तथा अपने बच्चांे के ठीकाकरण जैसे छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बाहर न जाना पड़े, क्योंकि अधिकांश ए0एन0एम0 सेन्टर खाली होेने के कारण लोग अपने बच्चों के ठीकाकरण के लिए प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र के लोगों को घनसाली व टिहरी न जाना पड़े, साथ ही वर्तमान समय में डायरिया को देखते हुये स्पेशल टीम को भेजकर प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने व जब तक डायरिया पर काबू नहीं पाया जाता तब तक ठीम को क्षेत्र में ही रूकने हेतु शासन द्वारा अच्छे डाक्टरों की व्यवस्था की जाय, जिससे क्षेत्र के लोगों को डायरिया जैसी खतरनाक बिमारी से निजात मिल सके। ज्ञापन देने वालों में शीशराम बडोनी, मुलायम रावत, विरेन्द्र, रघुवीर एवं क्षेत्र के आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *