भारत के 31 वर्षीय प्रो बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने चीन के 23 वर्षीय जुल्फिनर मैमत अली को हराकर चीनी माल को हलाल कर दिया है।
भारत – चीन के बीच राजनीतिक मतभेदों के बीच हुवे इस मुकाबले पर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी थी। देश की उम्मीदों पर खरा उतारते हुवे विजेंद्र ने मुम्बई के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया में मैमत अली को हराया। इसी जीत में साथ विजेंद्र ने अपना एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट का खिताब भी बचा लिया है।
कहावत साबित हो गयी चीनी माल टिकावू नहीं होता।
