१४ अक्टूबर से १६ अक्टूबर २०१७ दिन तक विकास खंड भिलंगना  के  अंतर्गत केमर पट्टी के बेलेश्वर ,श्रीकोट तथा नैलचामी पट्टी के  ठेला , थारती और भट्टवाडा गाँव में १४ ,१५ और १६ अक्टूबर २०१७  तक विधिक साक्षरता कैंप का सफल आयोजन टिहरी से आये  दीपक थपलियाल ,बेलेश्वर गाँव के हर्षमणि उनियाल ( पत्रकार)  , पुर्व सैनिक के ब्लाक प्रतिनिधि कैप्टेन रघुबीर सिंह भंडारी और साथी  के द्वारा लोगों को जिला विधिक  सेवा प्राधिकरण की हर तबके के लोगों के लिए सेवावों के बारे में बताया गया . कुल मिलाकर सभी कैम्पों में लगभग १५० महिलावों और बुजुर्ग लोगों ने प्रतिभाग लिया.

अधिकतर महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी. टीम के साथियों द्वारा सभी लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया, अधिकतर समस्याएं समाज कल्याण के पेंशन परकरण से जुडी हुवी थी. जिनकी समस्याएं कानूनी सहायता से सम्बंधित थी उनका तुरंत ही प्रार्थना पत्र तैयार किया गया ताकि उस पीड़ित को  सही न्याय तुरंत मिल सके.

लोगों की  शिकायत अनुसार उनकी १ साल या डेढ़ साल या किसी -किसी केस में २ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बुजुर्ग , विधवा या विकलांग पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया था. कई लोगों के केस में ये पाया गया की शायद आधार कार्ड लिंक ने होने की वजह से उनकी पेंशन रुकी हवी थी. जिसके लिए उन्हें उचित सुझाव दिया गया  और कई बुजुर्ग  और महिलावों जिनके सभी कागजात सही थे उनको समाज कल्याण विभाग के पास कार्यवाही हेतु ले जाया जा रहा है.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कई तरह की सेवाओं के लिए बच्चों,  महिलावों, बजुर्ग और गरीब ,निरर्थक , भूत पूर्व सनिकों तथा बीपीएल को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता हैं. जिसका अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है.

हर गरीब/पीड़ित  तबके के लोगों तक सही और उचित न्याय पहुंचे यही विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है.

टीम द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया , जिसका स्थनीय लोगों ने बढ़चढ़कर  तारीफ की, उनके हिसाब से यह उनके जीवन में एक नयी तरह की जानकरी थी जो उनको प्राप्त हो पायी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  सदस्य टीम का उद्देश्य  गाँव के अंतिम छोर के अंतिम पंक्ति में खड़े  व्यक्ति तक सही वा समुचित न्याय पहुचना है.

जल्द ही अन्य गाँव के लिए भी ऐसे कैंप आयोजित किये जायेंगे.

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *