- घाट,चमोली
चमोली जनपद के घाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने से भारी तबाही.
रिपोर्ट कुलदीप सिंह राणा आज़ाद :चमोली जनपद के घाट विकास खंड के बांजबगड गांव मे बज्रपात हो गया,इसमें एक मकान के अंदर मां और बेटी की मौत हो गई तथा आली गांव में भी एक युवती की मौत हो गई है,बांजबगड में घर के अंदर अब्बल सिंह की पैंतीस वर्षीय पत्नी और बेटी चंदा सो रही थीं।मुुख्य बाजार मेंं 3 दुकानों के बहने खबर है।
बांजबगड मे घर के अंदर अब्बल सिंह की 35 वर्षीय पत्नी और बेटी चंदा सो रही थी। आली गांव में भी नैनू राम के मकान के दबने से उसकी लड़की नौरती की मौत हो गई। नौरती 21 साल की थी।
इलाके मे बीती रात से जोरदार बारिश होने के चलते कई जगह से भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। व मुख्य बाजार मे भी तीन दुकाने बह चुकी हैं।चुफला गाड गदेरे का उफान के चलते नुकसान का सही आंकलन नहीं लगाया जा सकता है। राहत और बचाव दल मौके पर है।