स्वच्छता अभियान महान विभूति स्मारक घनसाली।
नशा मुक्ति जागरूकता शैक्षिक समिति भिलंगना टिहरी गढ़वाल के बैनर तले समिति के कार्यकर्ताओ के सहयोग से हनुमान मंदिर के सामने महान विभूतियो की मूर्तियो की स्वच्छता की गयी आपकी जानकारी के लिए बता दे इस विभूति स्मारक एवं मूर्तिया का निर्माण पूर्व विधायक भीम लाल आर्य द्वारा किया गया था।
लेकिन आज इन मूर्तियां की स्थिति बिना राखरखाव तथा साफ सफाई के अभाव में दयनीय हो रही थी जिस बात की पीड़ा समझकर नशा मुक्ति समिति द्वारा आज इन मूर्तियों की तथा आस पास स्वच्छ्ता कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमे मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह कुमांई जी ,नत्थी सिंह रावत जी ,ओम प्रकाश भुजवान जी ,रघुनाथ रावत जी ,केशर सिंह रावत जी ,जल कुमार सैनी जी ,सुन्दर सिंह कठैत जी ,मनोज रमोला जी,अखिलेश कुमांई जी ,विनोद शाह जी , आर बी सिंह तथा केसर सिंह रॉवत आदि द्वारा साफ सफाई का अभियान चला कर मूर्तियों की साफ सफाई की गयी तथा उसके बाद मूर्तियों का माल्यार्पण किया गया।
इसी बीच इस कार्यक्रम के दौरान राजमंत्री अब्बल सिंह बिष्ट भी वहां पहुंचे और उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओ को उनके समर्पित सामाजिक कार्यो के लिए हौसला अफजाई की एवं बधाई दी गयी।