भाजपा नेता व पूर्व मंत्री वैंकया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गए गए है । आज हुवे मतदान में उन्हें कुल 516 वोट मिले , जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट मिले। 771 सांसदों ने वोट डाले । कुल 785 सांसदों को वोट करना था, लेकिन 14 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया । इनमे 2 बीजेपी , 2 कांग्रेस , 2 इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ( केरल) , 4 TMC ,एक NCP , एक पीमके और दो निर्दलीय हैं