नई दिल्ली :- जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना आतंकियों से की है। शरद यादव ने ऐसा पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा। केजे अल्फोंस के बीफ वाले बयान पर शरद यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि ये आतंकी कौन हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री को पता नहीं है कि उन्हें कहां जाना है। मंत्री ने पहले सही बात कही थी। ऐसे में उन्हें जरूर डांट पड़ी होगी। सब जानते हैं कि ये आतंकी लोग हैं। शरद यादव ने कहा कि उन्होंने मंत्री से जरूर पूछा होगा कि तुम क्या बोल रहे हो, इसके बाद ही मंत्री ने अपना बयान बदला है।
गौरतलब है कि पर्यटन मंत्री की शपथ लेने के बाद बीजेपी नेता केजे अल्फोंस ने कहा था कि केरल में या कहीं भी लोग अपनी पसंद का भोजन खाने के लिए स्वतंत्र हैं। जबकि इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के 33वें सम्मेलन में केजे अल्फोंस ने कहा कि भारत आने से पहले टूरिस्ट अपने देश में बीफ खाकर आएं। केजे अल्फोंस एक सवाल के जवाब में बोल रहे थे जब उनसे पूछा गया कि कई राज्यों में बीफ पर लोग बैन से टूरिज्म इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा।
बता दें कि मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में केजे अल्फोंस पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। मंत्री बनने के बाद अल्फोंस ने कहा था कि अलग-अलग जगह के लोग तय करेंगे कि वे क्या खाना चाहते हैं। बीजेपी ने केरल में कभी भी बीफ खाने पर आपत्ति नहीं जताई, गोवा कुछ राज्यों में से है जहां बीफ खाने पर कोई पाबंदी नहीं है।