चमियाला हवा घर के पास कल रात 7 बजे के करीब एक सवारी बोलेरो गाड़ी नंबर UK 07 C14 0217 जो चमियाला ठेके से ये शराब की बोतले स्थानीय और दूर दराज़ के होटल कारोबारियों को शराब पहुंच रही थी स्थानीय युवको ने पहल करते हुवे रोक दिया जिसके बाद वहां पर भीड़ इकठा होनी शुरू हो गयी और शराब तस्कर भागने में नाकाम हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 1 डेढ़ घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन और शराब को कब्जे में करने के बाद घनसाली थाना ले गयी ,स्थानीय लोगों के अनुसार 10-12 पेटी शराब मौजूद थी गाड़ी में । थानाध्यक्ष घनसाली टमटा के अनुसार 8 पेटी शराब बरामदगी बताई गयी है।
फिलहाल शराब और शराब को ले जानेवाला वाहन घनसाली थाना के गिरप्त है।पुलिस जांच जारी ।