उत्तराखण्ड सरकार की शहरी विकास मंत्री मा. मदन काैशिक कल पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के तहत 25 अगस्त 2017काे विकास खण्ड चम्बा के सभागार में 1.00 बजे से आयाेजित संगाेष्टी में बताैर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें जिला पर्शासन के व्दारा दी जानकारी के अनुसार मंत्री सुबह 11 बजे हरिव्दार से पर्स्थान करेंगें, कार्यकर्म की समाप्ति के उपरान्त उत्तरकाशी के लिये रवाना हाे जायेंगें
शहरी विकास मंत्री चम्बा के सभागार में आयाेजित संगाेष्टी में बताैर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें
Byadmin
Aug 24, 2017