टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के दूसरे दिन दूसरा दिन भारत का खाता खुल गया है.
49 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग वर्ग में मीराबाई चानू को सिल्वर पदक मिला है. ओलम्पिक पदक के लिहाज से भारत के लिए यह बहुत अहम दिन माना जा रहा है ।

शुरुआत में ही भारत को पहला पदक मिलना देश के लिए बहुत गर्व की बात है. पीएम मोदी ने भी मीराबाई को बधाई दी और उन्हें देश के लिए एक प्रेरणा बताया.
26 वर्षीय मीराबाई चानू ने कुल 202(87किलो+115किलो) किलोग्राम वजन उठाया।
आपको बता दे इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सन 2000 में वेट लिफ्टिंग में ब्रॉन्ज़ पदक जीता था।
यह पदक ठीक 21 साल के बाद आया है और अच्छे रूप में आया है।
आपको बता दे इस श्रेणी का गोल्ड चीन के हाउ झिहुई को 210 किलो(94+116किलो) जबकि इंडोनेशिया के Aisah Windy Cantika को ब्रॉन्ज़ पदक 194 किलो (84+110किलो) को मिला।
