नई दिल्ली: 2017 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में उनकी आइटम गर्ल लैला बन सनी लियोन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के गाने ‘लैला मैं लैला’ में सनी लियोन अपनी कातिलाना अदाओं दिखाती नजर आई थीं. ‘रईस’ में शाहरुख के साथ थिरकने के बाद अब सनी अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी. ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ नाम के इस गाने की शूटिंग सनी अगले महीने करेंगी. इस गाने की धुन संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार की है, इसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं. डांस की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे.