?शिक्षक हैं वे , शिखा दीप की बनकर प्रकाश जो हैं दिखाते

?स्वयं जलकर कर्तव्य पालन करना सिखाते ?तिमिर अज्ञान का सदा जो हैं भगाते ?अ, आ से अखिलेश्वर तक हैं नित बताते ?शिखा दीप की बनकर प्रकाश जो हैं दिखाते ??धार नदी की बन प्यास ज्ञान की सदा बुझाते ?सत्य, ज्ञान,दया,प्रेम का पाठ जो नित्य पढाते ?सेतु बनकर भव सागर पार जो हैं कराते ?जननी जन्म भूमि की सेवा का लक्ष्य बताते ?शिक्षक हैं वे शिष्य का मार्गदर्शन जो कराते, शिखा दीप की बनकर प्रकाश जो हैं दिखाते ??

??????डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी को उनकी 120 वीं जयन्ती पर तथा देश के समस्त शिक्षकों को Ukawaaj की तरफ से कोटि कोटि प्रणाम ।

✍द्वारा :-बी. डोभाल. S. I. C

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *