रिपोर्ट :-भगवान सिंह श्रीनगर
मेडिकल कालेज श्रीनगर का बेस अस्पताल का बाल रोग विभाग भगवान भरोसे चल रहा है ।
रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल मे तैनात बाल रोग विभाग के दो डाक्टरो मे से एक डाक्टर ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया है और विभाग के एचओडी लम्बे समय से अवकास पर है जिससे पूरा का पूरा विभाग प्रशिक्षु डाक्टरो के भरोसे है।
विशेष़ज्ञ डाक्टरो की कमी के चलते छोटे छोटे बच्चो को इलाज के अभाव के चलते मैदानी अस्पतालो के लिए रेफर किया जा रहा है, वही अन्य विभागों में भी यही स्थिति बार बार देखने को मिलती रहती है।
वही अस्पताल मे दो प्री मेच्योर बच्चो की मौत होने से अस्पताल मे भर्ती अन्य बच्चो के अभिभावक डरे सहमे हुए है ।
अस्पताल मे भर्ती बच्चो के अभिभावको का आरोप है की मेडिकल कालेज श्रीनगर मे अव्यवस्थाओ का बोल बाला है। लोगों का आरोप है कि डाक्टर समय पर मरीजो को देखने नही आते है जिससे स्थिति और भी बिगड़ जाती है।
वहीं अस्पताल प्रशासन हालात बिगड़ते देख आनन फानन में परिजनो को मरीज को रेफर किये जाने का लेटर हाथ मे थमा कर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ देते है।
ऐसे में कैसे थमेगा पलायन जब इतने बड़े अस्पताल के हालात हैं ऐसे।
कब सुधेरेंगे इस अस्पताल के हालात।
लोग डर के साये में , हुक्मरान गहरी नींद में।