नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री सनी लियोन की फैन फॉलोविंग काफी है, ये तो जब वो कोच्चि गयी थी तभी पता लग गया था की लोग किस कदर उनके दीवाने है। खबर है की सनी ‘प्रीमियर फुटसाल फ्रेंचाइजी’ की सह मालिक बनी। मुंबई 8 सितंबर प्रीमियर फुटसाल ने आज घोषणा की कि अभिनेत्री सनी लियोन कोच्चि की फ्रेंचाइजी केरल कोबराज की सह मालिक और ब्रांड दूत होंगी।
प्रीमियर फुटबाल का दूसरा सत्र 15 सितंबर से मुंबई में शुरू होगा जहां 17 सितंबर तक वर्ली के एनएससीआई में खेलेंगे।
अगले राउंड के मुकाबले बेंगलुरू के कोरामंगला इंडोर स्टेडियम में 19 से 24 सितंबर तक खेले जाएंगे। प्रीमियर फुटबाल ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में 26 सितंबर से एक अक्तूबर तक होंगे।