मीडिया रिपोर्ट्स:- सहकारिता निबंधक के निर्देशों पर डायरेक्टर शंभू लाल की सदस्यता खत्म
ऋण वितरण और ऋण वसूली में लाई जाए तेजी: सुरीरा
नई टिहरी। टिहरी गढ़वाल जिला सहकारी बैंक प्रबंध समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में ऋण वितरण, ऋण वसूली पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर को बैंक की साधारण सभा की आम बैठक आहूत की जाएगी। जबकि सहकारिता निबंधक के निर्देश पर डायरेक्टर शंभू लाल की सदस्यता निरस्त की गई।
सोमवार को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रजनीकांत सुरीरा की अध्यक्षता में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में बैंक की वित्तीय वर्ष की प्रगति की समीक्षा हुई। अध्यक्ष सुरीरा ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने, एटीमों में नियमित रूप से धनराशि उपलब्ध करवाने, जरूरत मंदों को ऋण वितरण करने, लंबित वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लेनदेन में जो दिक्कतें हुई है, उसकी पूर्ति के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। बैठक में 24 सितंबर को बैंक की वार्षिक साधारण सभा की आम बैठक आहूत कर इसमें कई जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि बैंक के वर्तमान संचालक शंभू लाल पुत्र मुंगा ग्राम गहड़, कीर्तिनगर निवासी लंबे समय से बडियारगढ़ शाखा के बकायादार थे। सहकारिता अधिनियम 475 के तहत बकायादार संचालक मंडल में नहीं रह सकते हैं। इस संबंध में निबंधक सहकारिता ने भी प्रबंध समिति को निर्देश दिए थे, कि शभू लाल की सदस्यता निरस्त की जाए। जिससे वह अब बैंक के संचालक मंडल के सदस्य नहीं रहेंगे। महाप्रबंधक व सचिव रमेश कुमार ने बैंक की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस मौके पर संचालक उत्तम सिंह कठैत, कुशाल सिंह रावत, निर्मला देवी, संगीता देवी, सुरेश कुडिय़ाल, डा. राकेश लाल शाह, बादर सिंह गुसाईं आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *