इलाहाबाद। (मीडिया रिपोर्ट) यूपी के प्रतापगढ़ शहर में देर रात एक छोटी वजह बच्चे की मौत की कारण बन गई। यहां कुरकुरे खाने से एक 13 महीने के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल कुरकुरे का टुकड़ा बच्चे के गले में फंस गया। जब बच्चा तड़पने लगा तो परिजन फंसे टुकडे को निकालने का प्रयास करने लगे। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने दम घुटने से बच्चे की मौत होना बताया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

 allahabad eating kurkure caused death of a child

दहशत के साथ मातम
घटना प्रतापगढ़ के शहरी इलाके महुली वार्ड की है। यहां रहने वाले सलीम का भरा पूरा परिवार है, जिसमें तेरह माह का बेटा सोनू भी है। देर रात बिस्तर पर बैठकर सोनू कुरकुरे खा रहा था और अचानक कुरकुरे का टुकड़ा उसके गले में अटक गया। सोनू बिस्तर पर ही पलट गया और तड़पने लगा। सलीम की नजर जैसे ही सोनू पर पड़ी वह घबरा कर दौड़ा और तडप रहे सोनू का हाल समझ गया। गले में फंसे कुरकुरे को निकलने का प्रयास सलीम करने लगा और चीखकर परिजनों को बुलाया। बच्चे के सिर पर थाप, उल्टा करके थाप, पानी पिलाने की भी कोशिश की गई, लेकिन कुरकुरे अंदर या बाहर नहीं हुआ। सोनू की हालत लगातार बिगड़ने लगी तो उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसे थम गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गमजदा परिजनों ने महिलाओं के मातम से समस्या बढ़ने की संभावना देखते हुए बच्चे का शव रात में ही चिलबिला क्रबिस्तान में दफना दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *