घनसाली ब्रेकिंग:-
घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव में एक युवती ने फांसी लगा कर जान दी।
विनयखाल क्षेत्र के कुंडी गांव का मामला। युवती ने फांसी लगा कर दी जान।
बताया जा रहा है कि आज सुबह कुंडी गांव के लक्ष्मी लाल की पुत्रवधु रुचि उम्र 27 वर्ष ने अपने ससुराल में फांसी लगा दी।
क्षेत्रीय पटवारी कामेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि मौके पर वारदात की स्थिति देखकर कुछ भी नही कहा जा सकता है।
लिहाजा पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पायेगा।
लड़की के करीब रिश्तेदार दिनेश भजनियल ने बताया कि जहां एक तरफ ससुराल पक्ष इस घटना को युवती द्वारा स्वयं फांसी लगाने बीएट रहे है वहीं मायका पक्ष लड़की द्वारा स्वयं फांसी लगाए जाने की बात को लेकर संतुष्ट नही है।
लिहाजा अब रिपोर्ट के बाद ही स्थित साफ हो पाएगी।
युवती के शरीर को पोस्ट मार्टम हेतु नई टेहरी भेज गया है।
बात कुछ भी हो एक युवती का इस तरफ फांसी लगा कर जान दे देना अपने आप मे एक सवाल है।