सी आर सी संकुल शीतकालीन का आज दूसरा दिन कल के बचे हुवे कार्यक्रमों को अमली जामा पहुंचाने के लिए रखा गया।
जिन सभी सी आर सी की रेख देख में ये कार्यक्रम आयोजित किये जाने थे उनका दूर दूर तक कहीं अता पता नहीं था।
शिक्षा विभाग की तरफ से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हों और कार्यकरिणी के मुलाजिम ही गायब हो जाए तो फिर कैसा कार्यक्रम और कैसी प्रतियोगीता।आज के कार्यक्रमों में मुख्य रूप से 50, 100 200 और 400 मीटर रेस का आयोजन किया गया। प्राइमरी और जूनियर दोनों खंड के लिए अलग अलग रेस का आयोजन किया गया।
जिसमे मिला जुला रुख देखने को मिला , अधिकतर आयोजित रेस में ब्राइट लैंड्स स्कूल घनसाली और केराराम स्कूल बेलेश्वर का दबदबा दिखा।
खेल कार्यक्रमों के लिए अपने आपको वित् विहीन बता रहा घनसाली शिक्षा उपखंड के मुलाजिमो ने कार्यकर्मो में में अपनी उपस्थिती दर्ज करनी भी उचित नहीं समझी।
विभाग के उपस्थित मुलाजिमो के अनुसार सभी सी आर सी आज डाइट न्यू टेहरी में किसी ट्रेनिंग में शिरकत करने गए है तो फिर यह आयोजन किसके भरोसे किया जा रहा था । क्या यह विभाग के मुलाजिमो की लाचारी थी या इस तरह के कार्यक्रमों के प्रति उदासीनता।
Pwd विभाग की सड़कों की ख़राब स्थिति और खेल के लिए आयोजित किये जाने वाले सही व व्यवस्थित खेल मैदान न होना बच्चों के उत्साह को मर्दन करता दिखा
म