सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय DAV देहरादून में हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा छात्र संघ चुनाव मैं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर विकास ग्रुप से घोषित प्रत्याशी मनमोहन ने फर्जी एडमिशन के जरिए कराया नामांकन शिक्षक और छात्र संघटन की मिलीभगत के चलते फर्जी डिग्री स्कैन करके बनाए गए नंबर|आपको बता दें की मिलि जानकारी के अनुसार छात्र मनमोहन के BA के पंञ्चवी सेमेस्टर में बहुत कम ग्रेडिंग है जिसके हिसाब से उसका नए सेमस्टर में एडमिशन नहीं हो सकता था इतना होने के बावजूद भी उसका BA छटवें समेस्टर में फ़र्ज़ी दस्तावेजों के दम पर दिया गया फर्जी एडमिशन । यह सब खेल शिक्षक और छात्र के बीच मिलीभगत के कारण संभव किया गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय पद हेतु नामांकन किया गया, वहीं दूसरी और छात्र संगठन छात्राओं ने फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया और अपनी आपत्ति दर्ज कर रहे हैं सूबे के सबसे बड़े महाविद्यालय है छात्र कर रहे है जमकर धरना प्रदर्शन।
DAV महाविद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र भशीन फर्ज़ीवाड़े को रोकने वाले दावे हो रहे कोरे साबित।