आज बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में युथ फाउंडेशन की टीम द्वारा भर्ती पूर्व प्रशिक्षण केंद्र के लिए घनसाली विधानसभा के युवाओं के लिए चयन कैम्प आयोजित किया गया जिसमे 354 युवाओं ने प्रतिभाग किया। UKAWAAJ.COM की मुहीम रंग लायी सबसे ज्यादा युवा आये भी और सबसे जयादा भर्ती भी  इसी केंद्र से हुवे.

युवावों से अपील जिन्होंने अभी तक प्रतिभाग नहीं किया वे कल सुबह बुढाकेदार में ९ बजे सुबह तक अवस्य पहुंचे.
प्रतिभाग लेने वाले युवकों में दूर दराज से और  पिछड़े क्षेत्र के युवा थे। सभी प्रतिभाग करने आये  युवावो में केम्प के प्रति बहुत उत्साह दिखा। अभी तक सभी जिलो में आयोजित केम्पों में से बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के केम्प में सबसे ज्यादा युवाओं ने शिरकत की ,जिसे एक अच्छी पहल मानी जा रही है।
इस अवसर पर बालगंगा महाविद्यालय के उप प्रबंधक एवं आर्यन छात्र संघठन के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत जोशी ने कहा की युथ फाउंडेशन के द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण हेतु उत्तराखंड के पहाड़ी युवाओं के लिए बहुत ही सराहनीय पहल है जिसमे घनसाली विधानसभा के नौजवानो के लिए यह एक बड़ी सौगात है। युवाओं के लिए किये जा रहे इस अनोखे रोजगारपरक कार्य हेतु कर्नल अजय कोठियाल जी का तहे दिल से धन्यवाद किया साथ ही साथ घनसाली पूर्व सैनिक संघठन के अध्यक्ष दरम्यान सिंह राणा जी,पूर्व सैनिक त्रिकोटिया जी , कैप्टेन रमेश कैंतुरा, कैप्टन रघुबीर सिंह भंडारी और चयन टीम के टीम लीडर  सूबेदार धाम सिंह बिष्ट का शुक्रिया अदा किया गया।
हर्षमणि उनियाल रिटायर्ड पेटी ऑफिसर भारतीय नौसेना और कप्तान रघुबीर सिंह भंडारी जी इस  भर्ती पूर्व प्रशिक्षण  केम्प हेतु पिछले एक – डेढ़ साल से प्रयासरत थे जो आज पूरा हो गया। दोनों पूर्व फौजियों द्वारा कर्नल कोठियाल को दिल से धन्यवाद और शुक्रिया अदा किया गया।
घनसाली के पूर्व फौजियों के चेहरे आज खिले हुवे दिखे

.
सूबेदार धाम सिंह बिष्ट युथ फाउंडेशन के टीम लीडर ने कहा की अभी तक आयोजित केम्पों में यह सबसे बड़ा केम्प रहा जहा 354 युवाओं ने परिभाग किया  और 49 युवाओं के चयन भी युवा जिसके लिए निश्चित तौर पर पूर्व सैनिक संघठन के पदाधिकारियों और हर्षमणि उनियाल और कप्तान रघुबीर सिंह भण्डारी और अन्य सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए कमर कसी और युवाओं तक इस केम्प का सन्देश पहुँचाया.

युवावों की धदकन कर्नल अजय कोठियाल को ukawaaj.com का ऐसी अनोखी और रोजगार परक पहल के लिए सलाम.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *