देशद्रोह का आरोप झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने देश में पूर्व में लागू सैन्य शासन को जायज ठहराया। उन्होंने कहा, ‘सेना ने हमेशा देश को पटरी पर लाने का काम किया है, जबकि सरकारें जब जब आईं है उन्होंने देश की पटरी से उतारा ही है।’
साल 1999 में नवाज शरीफ की सरकार का तख्ता पलट कर सैन्य शासन लागू करने वाले पूर्व तानाशाह मुशर्रफ ने कहा कि नवाज शरीफ की इंडियन पॉलिसी उनके अंतिम कार्यकाल में पूरी तरह बिकी हुई थी। उन्होंने कहा कि जो भी पाकिस्तान के भले के लिए काम करता है, वह मरवा दिया जाता है।
पिछले साल मार्च में पाकिस्तान छोड़कर दुबई में बसे 73 वर्षीय मुशर्रफ 2007 में पाकिस्तान में आपातकाल लगाने, संविधान की मान्यता रद्द करने और देशद्रोह समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं। मुशर्रफ पर पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो की हत्या का भी आरोप है।
