नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इसमें कस्टमर्स को लुभाने के लिए बैंकों की तरफ से कई तरह के ऑफर पेश किए जाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इसकी शुरुआत कर दी है। एसबीआई ने अपने रिटेल कस्टमर्स के लिए फेस्टिव बोनांजा पेश किया है।
एसबीआई का ऑफर अपने रिटेल कस्टमर को सस्ता लोन उपलब्ध कराने के लिए है। एसबीआई की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, बैंक अपने कस्टमर्स को कार लोन, पर्सनल गोल्ड लोन और पर्सनल लोन पर प्रॉसेसिंग फीस में छूट देगा।
6 लाख रुपए तक के लोन पर प्रोसेसिंग फीस
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार बैंक 6 लाख रुपए तक के लोन पर 1,000 रुपए और टैक्स चार्ज प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ले रहा है। वहीं 6 लाख रुपए से अधिक के लोन पर 1500 रुपए और टैक्स प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ले रहा है।