बेलेश्वर :-

सेवा सर्वोपरि है . सेवा से बड़ा शायद कोई धर्म भी नहीं ऐसा माना जाता है. इस थीम पर आधारित रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का यह कैंप.

राष्ट्रीय सेवा योजना के ७ दिवसीय कैंप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बेलेश्वर मंदिर और बलेश्वर गाँव के साफ़ सफाई कार्यक्रम में  नगर पंचायत चमियाला  के अधिशासी अधिकारी वीरेंदर पंवार के अगुआई में  तमाम कर्मचारी और मंदिर समिति के प्रबंधक नेगी जी , अध्यक्ष वेळीराम तिवाडी , लेखाधिकारी हर्षमणि उनियाल , हरीकृष्ण तिवारी जी, सोबन सिंह बरियल जी, अध्यपक मनोज नौटियाल जी और कई ने गणमान्य व्यक्तियों ने कैंप के सञ्चालन करता अध्यापक देवेन्द्र तंवर जी , दौलत राम भट्ट जी और कैंप में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र-छात्रों ने हिसा लिया. यह अबतक का इस क्षेत्र में आयोजित सबसे बढ़िया राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप था.

मंदिर समिति के प्रबधक नेगी जी ने बाते की नयी समिति के गठन के बाद बेलेश्वर मंदिर प्रांगन में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है साथ ही साथ मंदिर में आने वाले बह्क्तो का भी डिस्पोजल सामान पर अनावश्यक खर्च ना हो इसके लिए मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा ३०० स्टील के पलते का प्रबंध किया गया है.

इस अवसर पर लगभग सभी लोगों द्वारा स्वच्छता के ऊपर बच्चों को तरह के जानकारी पूरक सन्देश दिए गए .

राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन कार्यक्रम में बेलेश्वर प्राथमिक विद्याला में बच्चो को उनसके प्रदर्शन अनुसार पुरुष्कृत भी आये हुए अतिथियों द्वारा किया गया.

हर्षमणि उनियाल समाजसेवी एवं पत्रकार द्वारा कार्यकर्म के आयोजकों अध्यापक देवेन्द्र तनवर , दौलत राम भट्ट , भगवत जोशी जी  का भी स्वागत सत्कार बैज अलंकृत आये हुए अतिथियों के द्वारा कराया गया , ताकि वे भी अपने किये गए ऐसे बढ़िया कार्य के लिए अपने आपको गौरान्विन्त महसूस कर सके.

देखें विडियो.

https://youtu.be/WeiSQND0-CQ

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *