घनसाली :- घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव सेम धनसानी के लोगों ने किया आम चुनाव बहिस्कार का ऐलान, सड़क नही तो वोट नही।
सेम धनसानी के लोगों का कहना है कि 2003-4 की स्वीकृत मोटर मार्ग हैड़ी बैंड सेम धनसानी के अवशेष 1.5 किलोमीटर को जबतक वित्तीय स्वीकृत नही मिल जाती ।
तबतक सभी ग्रामीणों ने एकमत होकर यह ऐलान किया है कि वे आम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
लोगों का कहना कि यह सड़क मार्ग ना होने की वजह से उनका जीवन मुस्किलो से भरा पड़ा है।
उनका कहना है कि अगर अभी वोट के दिन से पहले उनकी अवशेष 1.5 किलोमीटर के सड़क मार्ग को वित्तीय स्वीकृति नही मिलती है तो गांव को कोई भी व्यक्ति वोट नही नही देगा।
इसी आशय का पत्र उन्होंने सभी विभागों को भेज दिया है।
रिपोर्ट :- हर्षमनी उनियाल