घनसाली हनुमान मन्दिर के पास नेपाली मूल का युवक नाम पदम पुल के पास सडक से निचे विधामन्दिर के ग्राऊण्ड के पास पत्थरों मे गिरा उसे स्थानिया लोगो की मदद से सडक पर पहुचाया गया जहा से 108 की मदद से पिलखी अस्पताल पहुचाया गया । युवक के सिर पर चोट आने की वजह से युवक बेहोश हो गया था। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है।