Navodayatimes डिजिटल (मीडिया रिपोर्ट) रायबरेली जिले में उंचाहार स्थित संयंत्र में बॉयलर फटने से 22 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने चार लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है । मृतकों की संख्या बढने की आशंका है।

उन्होंने बताया कि 40 से 50 लोग झुलस गये हैं।कुछ की हालत गंभीर है। कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले जाया जा रहा है।रायबरेली जिले की उंचाहार तहसील राजधानी लखनऊ से 110 किलोमीटर दूर है। कुमार ने बताया कि उपलब्ध सभी एंबुलेंस मौके पर भेजी गयी हैं। अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने  बताया कि आरंभिक रिपोर्ट के मुताबिक शाम हुए विस्फोट में 50 से 60 लोग घायल हुए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत बचाव कार्य के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है। वह इस समय मॉरीशस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।

मुख्यमंत्री के साथ यात्रा पर गये प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उंचाहार की घटना का संज्ञान लिया है और प्रमुख सचिव (गृह) से सुनिश्चित करने को कहा है कि राहत और बचाव के सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं।

 

यूपी सरकार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा अन्य घायलों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ हो गये और घायलों को निकट के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।विस्फोट से संयंत्र में कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी।जिला प्रशासन के अधिकारी एंबुलेंस के साथ संयंत्र पहुंचे हुए हैं और उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से घायलों का त्वरित उपचार करने को कहा है।

ताजा जानकारी के अनुसार राहुल गांधी भी सूरत से रायबरेली के लिए रवाना हो चुके हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *