आजा हॉकी के जादूगर एक महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद का जमदिवस के मौके पर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री ने कार्यक्रमो को दी हरी झंडी।
रन फॉर उत्तराखंड कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
देहरादून:- राष्टीय खेल दिवस के अवसर पर रन फ़ॉर उत्तराखंड को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।
इस दौड़ में सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया इस मौके पर मंत्री अरविंद पांडे सहित कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
डीजीपी अनिल रतूड़ी ओर ए डी जी अशोक कुमार और कई अन्य उच्च अधिकारी भी रहे मौके पर मौजूद रहे।
ध्यानचंद के जन्म दिवस पर बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला।
उत्तरकाशी , में भी राज्य सरकार के निर्देश के.क्रम में मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर आज 29 /8/17 को प्रातः 7 बजे बस स्टैंड से “रन फार उत्तराखण्ड” 5 कि. मी. दौड का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत ने दौड प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड बस स्टेण्ड उत्तरकाशी से.लक्षेश्वर तथा लक्षेश्वर से बस स्टेण्ड उत्तरकाशी में संपन्न हुवी।
मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आह्वान :-हम उत्तराखंड के लिए दौड़ें ।