घनसाली :- ०२ दिसम्बर २०१७ ब्लाक मुख्यालय भिलंगना , कार्यालय परिसर घनसाली में बहुउद्देशीय विधिक शाक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है.इस शिविर में माननीय न्यायमूर्ती उत्तराखंड हाई कोर्ट श्री राजीव शर्मा जी मुख्य अतिथी के तौर पर सामिल होंगे और जनसमस्याओं से रूबरू होंगे.
बहुउद्देशीय विधिक शाक्षरता शिविर में कानूनी जानकरी , जनता का स्वस्थीय परीक्षण व निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी व समाज कल्याण विभाग वा अन्य विभाग की अनेक कल्याणकरी योजनावों की जानकारी दी जाएगी . क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों से इस केम्प में ज्यादा से ज्यादा संख्य में आने की अपील की गयी है .
०२ दिसम्बर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जज माननीय अब्दुल कयूम आज घनसाली में आये और उन्होंने अधिकारीयों से जानकरी ली और जरूरी बातों पर चर्चा की, इस मौके पर क्षेत्र के अधिकतर पी०एल०वी , तश्सीलदार मोहन लाल आर्य ,पत्रकार डॉ मुकेश नैथानी , हर्षमणि उनियाल और अन्य गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे.
क्या कहा उन्होंने इस केम्प के बारे में और क्या है उनका जनता के लिए सन्देश.