10 नहीं, 20 साल जेल में रहेगा रेप का दोषी राम रहीम, 30 लाख रुपये जुर्माना भी लगा।
रेप केस के आरोपी राम रहीम को 20 साल की सजा, 30 लाख रूपये जुर्माना
रोहतक: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट से दस साल की नहीं बल्कि बीस साल की सजा सुनाई गई है. जानकारी के मुताबिक दोनों मामलों में कोर्ट ने राम रहीम को दस-दस साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने बलात्कार के दोनों मामलों में अलग-अलग दस साल की सजा सुनाई है. यानी गुरमीत राम रहीम को बीस साल की सजा सुनाई गई है. ये सजा उन्हें अलग-अलग काटनी होगी. यानी दस साल सजा पूरी होने के बाद फिर उन्हें दस साल सजा काटनी होगी.
हालांकि राम रहीम के वकीलों के मुताबिक वो कोर्ट के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपना अपना पक्ष रखने के लिए दस-दस मिनट का समय दिया. सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील ने राम रहीम के लिए कोर्ट से अधिकतम सजा की मांग की जबकि बचाव पक्ष कम से कम सजा की मांग कर रहा था. इस दौरान राम रहीम जज से रहम की भीख मांगते नजर आए.
सजा मिलने के बाद राम रहीम ने कोर्ट में बिमारी का बहाना भी किया जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया. राम रहीम को सजा के बाद कोर्ट रूम से बारह निकाला गया जहां से उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. यहां उन्हें मेडिकल टेस्ट के बाद जेल के कपड़े दिए गए. जानकारी के मुताबिक जेल में राम रहीम को कैदी नंबर 1997 बनाया गया है.