घनसाली विधानसभा में आपदा के प्रबंधन कितने व्यवस्थित है इस बात का जीता जागता उदाहरण सामने आया है ।

बेलेश्वर गाँव मे पिछली रात से आधे गांव में बिजली नही है,

घटना के 24 घण्टे से ज्यादा का वक़्त होने के बावजूद भी कही कोई सुधार नही आया है।

आएगा भी कैसे क्योंकि बिजली विभाग अपनी जिम्मेदारियों को ठेकेदार के भरोसे छोड़कर केवल लोगों को व्यवस्था ठीक होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ देता है।

बेचारे ग्रामीण करे तो क्या करे जाए तो कहां जाए।

गांव में बीजली की समस्या की सूचना आज सुबह ही बिजली विभाग के आलाधिकारियों को दे दी गयी थी।

उसके बाद आज लगातार देर रात 9 बजे तक अधिकारियों को इस बाबत टेलीफोनिक कई बार निवेदन भी किया जाता रहा लेकिन हालात देखिए आज रात भी लोगो को शायद अंधेरे में गुजारनी पड़ेगी।

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील इस क्षेत्र में यों तो रोजना ही बिजली विभाग की आंख -मिचौली का खेल जोरो पर रहता है लेकिन सवाल उस बात को लेकर उठता है जहाँ आपदा प्रबंधन के बड़े दावे प्रशासन द्वारा किये जाते है।

जब कुछ बड़ा घटित हो जाये उसके बाद अगर हुक्मरानों की नींद खुले तो क्या फयादा क्योंकि वक़्त रहते कोई लोगों की मुसीबतों को हल करने वाला नही है।

ठेकेदार के भरोसे आखिर विभाग कबतक अपनी कोरी तसल्ली से लोगो का दिल बहलाएगा ये देखने वाली बात होगी।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *