घनसाली-विकास खण्ड भिलंगना की ग्राम पंचायत पोनी के स्यूरा तोक में
अतिबृष्टि से आधा दर्जन घरों में मलवा घुस गया है प्रभावित परिवारों
को ग्रामीणों ने बेसिक स्कूल में शिप्ट कर दिया है प्रभावित गांव में
राजस्व पटवारी मौका मुयाना कर रहे है।
पट्टी बासर की ग्राम पंचायत पोनी के स्यूरा तोक गांव के उपर फुरगला तोक
में मध्य रात्री को अतिबृष्टि होने से गांव के दिवार गदेरा में बडी मात्रा
में मलवा आ गया जिससे वह गांव की सीमादेवी,मोन सिह,भोला सिह,भरत
सिह,विजय सिह,बचना देवी,इन्द्र सिह,के घरो में घुस गया हैै। गदेरे मे
रात को पानी बढने की आवाज सुन कर सभी लोग जान बचा कर बाहर दौड पडें
और अन्य ग्रामीण भी मौके पर आ गये लेकिन अंधेरे होने के कारण
घरोे के अन्दर बंधे गाय,भैस,बैलों को सुबह होने पर बाहर निकाला गया
है। साथ ही अतिबृष्टि से गांव के पैदल रास्ते भी पूरी तरह ध्वस्त हो गये
हैं जिससे लोगों को आवागमन करने में भी भारी कठिनाईयों का सामना
करना पड रहा है। ग्राम प्रधान प्रमिला बसलियाल,नरेश प्रसाद ने बताया कि
गांव के उपर रात को अतिबृष्टि होने के कारण उसका पूरा मलवा उक्त सात
लोगों के घरो में घुस गया है जिसमें से अधिक प्रभावित सीमा देवी के
घर के खतरे को देखते अपने मायेके आगर चली गई है जबकि अन्य लोगो
को सुरक्षा के लिहाज से गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिप्ट किया गया है।
गांव के लोगों की खेती को भी भारी नुकसान हो गया है। क्षेत्रीय
पटवारी कामेश्वर प्रसाद भट्ट ने बताया कि गांव के उपर से मलवा आ कर
घरोे के आंगन तथा कमरों में घुसा है लेकिन भवनों को कोई खतरा
नही है तीन परिवार प्रभावित हुऐ है खेतों को नुकसान हुआ है मौका
मुआयना किया जा रहा है जिसकी रिर्पोट उच्च अधिकारियों को दी जाऐगी।

घनसाली-बूढाकेदार चमियाला मोटर मार्ग पर गैरगढ गदेरा वर्षात में लोगों
के लिए खतरे का सबब बना हुआ है लेकिन कार्यदाई संस्था तथा प्रशासन
गदेरे पर लोगो की सुरक्षा के लिए पुल निर्माण नही करवा पा रहे है।
बूढाकेदार -चमियाला मोटर मार्ग के तलेबन के पास गैदगढ गदेरे पर पुल न
होने के कारण वर्षात में वाहनों की आवाजाही बन्द हो जाती है लेकिन
पानी घटने के बाद लोग जान जोखिम में डालकर वाहनों को उफनाते गदेरे
में पार करवाने को मजबूर है बासर,बूढाकेदार,तथा केमर पट्टियों के लोग
कई बार प्रशासन तथा एडीबी से गदेरे पर पुल निर्माण की मांग करते आ रहे
है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे लोगो को जान जाखिम मे
डालकर गदेरे को पार करना पड रहा है बारिस अधिक होने पर गदेरे में पानी
बढने के कारण लोगों को दिन भर सडक के दोनो और इन्तजार करना पड
रहा है तो छोटे वाहनो का गदेरा पार करना बन्द हो रखा है कई लोग जान
जोखिम में डाल कर सफर करने को मजबूर है। क्षेत्र के सुशील
सेमवाल,मनमोहन डिमरी,कृष्णचन्द नेगी,अखिलेश जोशी,भगवान सिह दीपक सिह
आदि का कहना है कि कई बार विभाग तथा प्रशासन से गदेरे पर पुल निर्माण
की मांग की गई लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। अगर गदेरे किसी के
जानमाल का खतरा हुआ तो इसकी जबावदेही विभाग तथा प्रशासन की होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *