New Delhi: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कालेज के बाल रोग व मेडिसिन के वार्डों में कंपनी द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई रोक दिए जाने से दो दिन में करीब 30 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई।
बाबा राघव दास (BRD) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो दिन में 30 बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। बच्चों की हो रही मौत की वजह का कारण इन्सेफलाइटिस बताया जा रहा है। हालांकि अस्पताल और जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी के आरोप को सिरे से खारिज किया है।
उनका कहना है कि सभी मौतें गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों की हुई हैं। लखनऊ में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने भी साफ किया है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो मेडिकल कॉलेज के बाल रोग वार्ड में गुरुवार की रात 11.30 बजे से दूसरे दिन रात तक रुक-रुक कर ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। पूरी रात मासूमों पर मौत का खतरा मंडराता रहा और अस्पताल प्रशासन चैन की नींद सोता रहा।
हड़कंप तब मचा जब सुबह आईसीयू से शवों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद अफसर हरकत में आए और ऑक्सीजन की कमी दूर करने के प्रयास में जुट गये। इसी के साथ मामले पर पर्दा डालने की कोशिशें भी शुरू हो गईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों की मौत हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से हादसा हुआ। ऑक्सीजन की कमी से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी, लेकिन डॉक्टर जान-बुझकर कर पंप करवा रहे थे, ताकि पता न चले। बेटी की मौत गुरुवार रात में ही हो चुकी थी।