मीडिया रिपोर्ट :-गुजरात में सूरत के पाटीदारों वाले इलाके में उस समय जमकर हंगामा शुरु हो गया जब मंगलवार रात कुछ अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने दो बसों को आग के हवाले कर दिया। दरअसल मंगलवार शाम को सूरत के सौराष्ट्र भवन में गुजरात बीजेपी युवा मोर्चा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े कुछ लोगों ने वहां पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। रिपोर्ट।
सूरत में आयोजित यह कार्यक्रम भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए वहां आयोजित किया था।इस हंगामे को लेकर पुलिस का कहना था कि नगर पुलिस ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से कथित तौर पर जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया था जिसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया।
हीं, सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया। साथ ही हीराबाग सर्किल में दो बसें फूंक दी गई। फिलहाल इलाके में अब स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने बताया कि इस पूरे हंगामे के दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।
उधर, हार्दिक पटेल ने देर रात जारी एक विज्ञप्ति में इस बात का दावा किया कि उनके संगठन ने पुलिस से शहर के पाटीदार बहुल इलाकों में किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने के लिए कहा था। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक था लेकिन पुलिस ने बेवजह लाठी चार्ज किया।