घनसाली :- घनसाली विधानसभा के घुत्तु क्षेत्र में कल दिनाक 21 सितम्बर एवं आज दिनाक 22 सितम्बर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय टेहरी गढ़वाल द्वारा कैम्प आयोजित किया गया ।
जिसमे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर डी डी पंत एवं सहायक अधिकारी डी एस बागड़ी , भिलंगना क्षेत्र के पूर्व सैनिक प्रतिनिधि कैप्टेन रघुवीर सिंह भंडारी द्वारा पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं को सम्भोदित करते हुवे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों की विधवाओं के साथ मिलकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर डी डी पंत ने स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
साथ ही साथ सभी लोगों के साथ मिलकर राजकीय इण्टर कॉलेज घुत्तु में स्वच्छ्ता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे लगभग सभी लोगों एवं बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
कमांडर डी डी पंत ने इस अवसर पर छात्र छात्रओं को संबोधित करते हुवे उनको सेना के प्रति प्रेरित किया और उनको देश सेवा करने की बात कही।
कंमाडर डी डी पंत क्षेत्र में पूर्व सैनिकों द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को देख कर बहुत प्रभावित नजर आये , उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे उनके प्रयाशों की मुक्तकंठ से प्रशंशा की।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कंमाडर डी डी पंत एक ऐसे व्यक्तित्व है जिनके पास कोई भी व्यक्ति अपनी बात बेहिचक रख सकता है ।
एक अधिकारी से कही ज्यादा उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व है जो किसी को भी अपना बना सकता है , वे अदभुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति है।
उन्होंने हाल ही में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी का पद भार संभाला है फिलहाल उनके पास 2 जिलो उत्तरकाशी एवं टेहरी का कार्यभार है।