मेक्सिको के पुएब्ला प्रान्त में 7.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप। ताजा जानकरी के हिसाब से अभी तक 140 लोगों की मरने की पुष्टि हुवी जबकि सैकड़ों मलबे में दबे हुवे है ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है जबकि मेक्सिको सिटी में 44 बड़ी इमारते धरासायी हो गयी है।
यह 12 दिन के बाद यह लगातार दूसरा भूकंप तथा 32 साल के बाद 1985 की बरसी पर ऐसा विनाशकारी भूकंप आया है।
भूकंप का केंद्र जमीन से 52 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।