नैनीताल:- जनपद मुख्यालय में हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी के पास सोमवार सुबह एक विवाहिता का शव पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तल्लीताल के थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतका की शिनाख्त काफी प्रयासों के बाद मूलतः पिथौरागढ़ निवासी एवं नगर के जॉयविला कंपाउंड तल्लीताल में रहने वाली 25 वर्षीया पूजा देवी पत्नी मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को जानकारी मिली है कि उसका बीती शाम अपने पति से विवाद हुआ था। श्री मेहता ने बताया कि महिला का पति उच्च न्यायालय में किसी अधिवक्ता के साथ टायपिंग का कार्य करता है। मामले में पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। मृतका की डेढ़ वर्ष की बच्ची भी है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह की सैर पर निकले लोगों ने हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी के पास सुबह-सुबह एक महिला का शव पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ देखने पर तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को पेड़ की टहनी से उतारा और शिनाख्त के प्रयासों के साथ पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि महिला ने बीती रात्रि पेड़ से लटककर आत्महत्या की होगी। अलबत्ता, सही कारण जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। हनुमानगढ़ी के स्थानीय दुकानदारों ने बीती शाम 6 बजे के आसपास इस महिला को क्षेत्र में घूमते देखे जाने की बात कही है।

I really liked your blog post. Much thanks again. Really Great. Myriam Jareb Langill