मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही पहाड़ों के स्कूल कॉलेजों में चरस बेचने वाला शातिर अभियुक्त 1 किलो 230 ग्राम चरस के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार।
थाना लंबगाँव पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्यालगि तिराहे पर संदिग्ध वाहनो की चैंकिग की जा रही थी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समय करीब 17.30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर रतलधार उत्तरकाशी की तरफ से आती हुई कार संख्या UK09 TA – 1033 स्विफ्ट डिजायर को चेक करने हेतु रोका गया, कार को चालक द्वारिका प्रसाद पुत्र स्व बनवारी लाल निवासी ग्राम अमोली पट्टी बारजूला थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल चला रहा था।
चालक को चेकिंग हेतु रोका गया तो चालक सकपकाने लगा शक होने पर सख़्ती से पूछताछ की गयी तो चालक के द्वारा अपने पास अवैध चरस होना बताया गया।
जिसपर मौके पर राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार प्रतापनगर शंभू प्रसाद ममगाई को मौके पर बुलाया गया ।
मौके पर पहुंचने पर उनके द्वारा उक्त उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो द्वारिका प्रसाद उपरोक्त के कब्जे से 01 किलो 230 ग्राम अवैध चरस बरामदगी की सूचना है।
जिस पर अभियुक्त द्वारिका प्रसाद को हराया गिरफ्तार कर मु ० अ ० स ० 17/2022 धारा 8/20/60 NDPSACT बनाम द्वारिका प्रसाद पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि में उत्तरकाशी से चरस ले जाकर श्रीनगर में छोटी – छोटी मात्रा में कॉलेज के बच्चों को बेचता हूं जिससे मुझे काफी फायदा हो जाता है ।
वही बरामद की गयी चरस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 123000 रू ० है ।
नाम पता अभियुक्त – द्वारिका प्रसाद पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम अगोली पट्टी बाजूला थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 42 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1- थानाध्यक्ष महिपाल सिह रावत
2- उ0नि0 कुँवर राम आर्य
3- कानि0 349 ना0पु0 मुकेश चमोली
4- कानि ना0पु0 सुनील बडथ्वाल
दिनांक 01.01.2022 से 01.06.2022 तक जनपद टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के अन्तर्गत कृत कार्यवाही का विवरण.
एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग/बरामदगीः-
कुल पंजीकृत अभियोगः-16
1-स्मैकः-बरामदगी-120.51 ग्राम कुल कीमत-12 लाख 05 हजार रूपये।
2- चरसः-11 किलो 716 ग्राम, कुल कीमत-23 लाख 77 हजार रूपये।
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग/बरामदगीः-
कुल पंजीकृत अभियोगः-65
1-अंग्रेजी शराब-बरामदगी-3725 बोतल (310 पेटी)-कीमत 26 लाख 07 हजार 500 रूपये।
2-देशी शराब-90 बोतल, कुल कीमत-27 हजार रूपये।
3-कच्ची शराब-125 लीटर कुल कीमत-25,000 रूपये।
4-बीयर-126 केन कुल कीमत-22 हजार रूपये।