गंगोत्री विधायक ऑन चार धाम यात्रा।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा को लेकर तमाम तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं वहीं सरकार के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं भी की जा रही है।

आपको बताते चले की इन सबके बीच विधायक सुरेश चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित ही 2 वर्ष के बाद चार धाम की यात्रा सुचारू रूप से शुरू हुई है जिसके कारण बड़ी संख्या में चारों धामों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रही है।
हालांकि शुरुआती दौर पर जहां रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ दिक्कतें आई तो वही पर्वती क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी के सहयोग से वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की गई उसके साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी सुचारू करने के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा भी तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर करने का प्रयास किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज सभी धर्मों में यात्रा में अवस्थाएं चाक-चौबंद है और यात्री सभी धामों में दर्शन कर वापस लौट रहे हैं।