गंगा दशहरे के लिए गंगोत्री धाम पहुंचे श्रद्धालु,आज ही के दिन माँ गंगा पृथ्वी लोक आई.

रिपोर्ट :- Subhash badoni/उत्तरकाशी.

गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम में आज देव – देवी डोलियों के साथ श्रद्धालु पहुंच रहे है. गंगा दशहरे के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. अनेक भक्त गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम पहुंच कर माँ गंगा कि पूजा कर रहे है।

आज गंगोत्री धाम में 10 से 12 देव -देवियो कि डोलिया पहुंच कर गंगा स्नान किया .

माना जाता है कि इस दिन माँ गंगा धरती पर अवतरित हुई थी।

जिस दिन माँ गंगा पृथ्वी लोक पर आई उस दिन से गंगा दशहरा मनाया जाता है।

भगवान शंकर कि जटा पर विराजमान होकर माँ गंगा ने राजा भगीरथ के पित्तरो का उद्धार किया था ।

माँ गंगा के स्पर्श से उनके पितरों को इस संसार से मुक्ति मिली. राजा भगीरथ ने कई वर्षो तक तपस्या कर के माँ गंगा को पृथ्वी पर लाया था।

गंगा दशहरे के दिन पूरे भारत के श्रद्धालु माँ गंगा के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम , हरिद्वार व ऋषिकेश आते है।

पुराणों में माँ गंगा का जिक्र है, उसमे कहा गया है कि जो व्यक्ति माँ गंगा के जल को स्पर्श करता है उसके पाप कट जाते है।

गंगा के जल से लोग पूजा पाठ भी करते है, राजा भगीरथ ने भी अपने पित्तरो को मुक्ति दिलाने के लिए गंगोत्री धाम में कई वर्षो तक तप किया था जिस कारण उनके पित्तरो को मुक्ति मिली।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *