24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों को मिली ये तीसरी कामयाबी है. इसे मिलाकर जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 119 आतंकी मारे जा चुके हैं.
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीती रात सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. आतंकी अनंतनाग का रहने वाला था और उसका नाम यावर बताया जा रहा है. सुरक्षाबलों को शक है कि वो हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था.
24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों को मिली ये तीसरी कामयाबी है. इसे मिलाकर जम्मू-कश्मीर में इस साल कुल 119 आतंकी मारे जा चुके हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है लेकिन इसकी पुष्टि उसका शव मिलने के बाद ही हो पाएगी.
दो अगस्त की रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की घेराबंदी की गई थी. इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था. जो दो आतंकी मारे गए हैं उनमें से एक वो आतंकी है जो बैंक के कैश वैन पर हमले के दौरान पुलिसवालों की हत्या में शामिल था.