नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बाल गंगा महाविद्यालय द्वारा किया गया घाट की साफ सफाई एवं आरती का आयोजन :
दिनांक 28/03/2022 को बाल गंगा महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार राज्य प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नगर पंचायत घनसाली के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय के छात्र छात्रा, एनएसएस वॉलिंटेयर और नगर पंचायत घनसाली ने चवाशेरा नैलचमी नदी से भिलंगना घाट पर नोडल अधिकारी नमामि गंगे
डॉ रीना पुरोहित की अगुवाई में
स्वछता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत नैलचामी नदी से कूड़ा कचरा निकाल कर नगर पंचायत घनसाली को सौंपा गया जिसका निस्तारण नगर पंचायत घनसाली के माध्यम से कूड़ा डंपिंग जोन में किया गया।
तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर पाल सजवान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी सी उनियाल और नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ रीना पुरोहित द्वारा आरती प्रज्वलित कर सभी एनएसएस स्वयं सेवियों महाविधालय छात्र छात्रा, महाविधालय स्टाफ तथा नगर पंचायत घनसाली के कर्मचारियों के साथ गंगा आरती की गई।
इस स्वच्छता पखवाड़ा में महाविद्यालय के डॉ अर्चना कुनियाल, श्री जितेन्द्र डोभाल,अनिल कंसवाल आदि ने प्रतिभाग किया।