बेलेश्वर – सिलियार। PWD विभाग की और से 2 जेसीबी को मलबा हटाने के कार्य में लगाया गया। जेसीबी चालकों द्वारा तेजी से कार्य करते हुवे मार्ग का हिस्सा आवागमन के लिए खोल दिया गया। pwd विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद।
जेसीबी द्वारा महज 2 घण्टे के भीतर ही यात्रा मार्ग को खुलवा दिया गया है।
लेकिन यह बहुत एक भूस्खलन जोन बन चूका है।
छात्र संघटन nsui के छात्र नेता अरुणोदय नेगी तथा UR पद के लिए चुनाव लड़ रहे जीतेन्द्र गुसाईं और वर्तमान छात्र संघटन के अध्य्क्ष उदय नेगी ने विभागों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया।
सभी छात्र नेता एक स्वर में इस बात के लिए विभागों की लचर पचर व्यवस्था को जमकर कोस रहे थे।
वही उन्होंने जेसीबी चालकों द्वारा तेजी से किये जा रहे कार्यों को सराहा।