fHkyaxuk¼fVgjh½A
21 दिसंबर 2016 को नगर पंचायत चमियाला ले लिए शासनादेश जारी हुआ था। लाटा, चमियाला, श्रीकोट, बेलेश्वर तथा अन्य ग्राम पंचायतों को इसमें सम्मिलित करने की बात थी, जिस पर सभी ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभाओं की खुली बैठक की गयी थी जहाँ पर सभी ग्राम सभाओं के समस्त ग्राम वासियों ने नगर पंचायत चमियाला में शामिल होने पर आपत्ति व्यक्त की। उस आपत्ति की कॉपी एडीओ पंचयात जोशी जी को तथा देहरादून मुख्यालय को भेजी गयी। ग्राम प्रतिनिधियों का इसी दर्न्दभ में बेलेश्वर मंदिर में बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा नगर पंचायत चमियाला में शामिल होने का सख्त विरोध किया गया साथ ही साथ ग्राम चमियाला के उप प्रधान श्री भगवती सिंह पंवार तथा वन पंचायत सरपंच श्री बलबीर सिंह राणा ने व्यापार मंडल चमियाला के पदाधिकारियो और बड़े पारियों पर आरोप लगाते हुये ये कहा की पहले तो बाहर से आ रखे इन व्यक्तियों ने हमारे छोटे व्यपारियों तथा आम जनता का शोषण किया और अब इनकी गन्दी नजर हमारी ग्राम पंचायतों पर आ टिकी है। ये हम से हमारा हक़ छीनना चाहते हैं। परन्तु हम इन स्वार्थी लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। सभी प्रतिनिधियों का कहना था, कि बिना किसी पूर्व सूचना तथा समस्त ग्राम पंचायत की सहमति के कैसे ये लोग हमे नगर पंचायत में सामिल करना चाहते है, जबकि सभी का इसमें सख्त विरोध है।यह जो नगर पंचायत बनने जा रही है उसमे निश्चित तौर पर केवल बाहरी व्यक्ति का दबदबा होगा। स्थानीय लोगों का है मोर्चे पर शोषण किया जाएगा केवल ग्रामीण गरीब तबके के व्यक्ति के लिए टैक्सों का बोझ लगाया जाएगा। जब एक छोटी से ग्राम सभा के अंदर ग्रामीण की सभी सुविधाएँ पूरी तय समय पर नहीं की जा रही है ऐसे में नगर पंचयात में तो उनकी बात सुनने वाला ही कोई नहीं है और होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=LaIiIixk3P4
https://www.youtube.com/watch?v=Ads13RLuQfQ